केलांग,
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं इसी कड़ी में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के राज योगा मेडिटेशन सेंटर मनाली की संस्था द्वारा जिला लाहौल स्पीति में नशा निवारण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
केलांग में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कहा कि जिला में नशे के बढ़ते प्रचलन के प्रभावी रोकथाम के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर विशेष कर युवा वर्ग को इसके दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए भी प्रेरित किया और कहा की नशा मुक्त समाज के निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका है।
उपायुक्त ने मीडिया से भी आह्वान करते हुए कहा की लोगों को जागरूक करने के लिए अपनी अहम् भूमिका का भी योगदान दें।
मनाली केंद्र की कार्यक्रम प्रभारी राज योगनी संध्या बहन ने उपायुक्त का स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस दौरान उपायुक्त ने जागरूकता वाहन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
संध्या बहन ने नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर बताया कि जिला लाहौल स्पीति के विभिन्न ग्राम पंचायत में जागरूकता वाहन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है और लोगों को भी इस अभियान से जोड़ा जा रहा है।
कार्यक्रम से पूर्व स्कूली बच्चों द्वारा जागरूकता रैली भी निकाली गई। कार्यक्रम में स्थानीय महिला मंडलों के सदस्यों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।